BIG NEWS : गुमला पुलिस ने JJMP का एरिया कमांडर समेत 2 उग्रवादियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
big news big news

गुमला :बड़ी खबर गुमला से है जहां नक्सलियों के खिलाफ अभियान में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जेजेएमपी के एरिया कमांडर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डुमरी थाना के तांती जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और उसके सहयोगी छोटू नायक को पकड़ा है. इनके पास से एक पिस्तौल,एक सिक्सर,एक मैगजीन,5 जिंदा गोली और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

मामले में एसपी हारीश बिन जमां ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तांती जंगल में कुछ लोग एकजुट होकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. तत्काल टीम वहां पहुंची,पुलिस को आता देख दोनों भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. प्रवीण एक्का का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है.

गुमला से किशोर जायसवाल की रिपोर्ट--