भाकपा-राजद में सीट बंटवारे पर बैठक : भाकपा महासचिव डी. राजा ने विधानसभा चुनाव के लिए 24 सीटों की मांग की
Edited By:
|
Updated :07 Oct, 2025, 07:59 PM(IST)
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद गठबंधनों में सीट बंटवारे की कवायद तेज हो गई. भाकपा महासचिव डी. राजा ने मंगलवार को तेजस्वी यादव से मुलाकात की. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 24 सीटों की मांग की है. बैठक सौहार्दपूर्ण रही.
डी. राजा ने कहा—महागठबंधन एकजुट है,जीत हमारी होगी और तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी और मुख्य न्यायाधीश पर हमले की घटना की कड़ी निंदा की है.