पर्यटन में मिलेगा रोजगार : मुफ्त ट्रेनिंग के लिए IHM से समझौता, स्किल डेवलपमेंट के लिए क्रेश कोर्स

Edited By:  |
yuwao ko free me milega skill development ki training tourist department ne kiya mou sign yuwao ko free me milega skill development ki training tourist department ne kiya mou sign

पटना : बिहार के युवाओं को पर्यटन उद्योग से जुड़े स्किल डेवलपमेंट कोर्स में अब मुफ्त में प्रशिक्षण मिल सकेगा। पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कोर्स के संचालन हेतु पर्यटन विभाग और इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, बोधगया (आईएचएम, बोधगया) के बीच शुक्रवार को पर्यटन निदेशालय के सभाकक्ष में एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ।


पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह के दिशानिर्देश और एमडी, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड नंद किशोर की उपस्थिति में पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय और आईएचएम, बोधगया के प्राचार्य धीमन बनर्जी ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिया है। इस दौरान निदेशक विनय कुमार राय ने बताया कि बिहार सरकार और इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम), बोधगया के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद राज्य के पर्यटन उद्योग में कौशल विकास में बदलाव आएगा। यह प्रयास बिहार में ज्यादा अच्छी तरह से प्रशिक्षित आतिथ्य पेशेवरों को तैयार करने के लिए की गयी है ताकि पर्यटन उद्योग में प्रशिक्षित मैनपावर तैयार किया जा सके।

निदेशक ने बताया कि इस समझौते के बाद आइएचएम बोधगया में पर्यटन उद्योग से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किए जा सकेंगे। पर्यटन उद्योग में राज्य के युवाओं का स्किल किस प्रकार बेहतर हो, इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने यह पहल की है। इसके अनुसार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट कोर्स उदाहरण के लिए ट्रैवेल एडवाइजर, गेस्ट सर्विस एसोसिएट, शेफ, फूड और बिवरेज सर्विस एसोसिएट, हाउसकिपिंग सुपरवाइजर आदि कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

कौशल विकास के तहत वैसे युवा जिनको इस क्षेत्र की कोई भी जानकारी नहीं है, उनके लिए 250-500 घंटे का फ्रेश कोर्स बनाया गया है, वहीं वैसे लोग जिनके पास थोड़ी बहुत जानकारी है उनके लिए 100 घंटे या उससे ज्यादा का अप स्किलिंग कोर्स बनाया गया है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को राज्य में पर्यटन उद्योग से जोड़ने में भी विभाग की ओर से मदद दी जाएगी। कार्यक्रम में पर्यटन उप निदेशक प्रदीप कु गुप्ता, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार सहित विभाग के सभी पदाधिकारीगण तथा आईएचएम बोधगया के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।