Women Reservation Bill : लोकसभा से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास, पक्ष में पड़े 454 वोट, ऐतिहासिक बिल पर लगी मुहर

Edited By:  |
Women Reservation Bill LOKSABHA SE PASS Women Reservation Bill LOKSABHA SE PASS

Women Reservation Bill : महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब लोकसभा से पास हो गया है। आज 8 घंटे की लंबी बहस के बाद लोकसभा से पास हो गया। इस बिल पर पक्ष और विपक्ष के सांसदों द्वारा अपने विचार रखे गये। इस बिल के पक्ष में 454 मत पड़े। लोकसभा में ये बिल दो-तिहाई बहुमत से पास हो गया है। बता दें कि इसके विरोध में सिर्फ 2 वोट ही पड़े हैं।

ये है वोटिंग का प्रोसेस

सदस्य विधेयक के पक्ष में अपना वोट दर्ज कराने के लिए एक पर्ची भरना होता है। स्लिप का हरा हिस्सा 'हां' यानी समर्थन दर्शाता है, जबकि लाल हिस्सा 'नहीं' दर्शाता है। हर पर्ची में सदस्यों को अपना नाम, आईडी नंबर, निर्वाचन क्षेत्र भरना होता है। सदस्यों को बिल के लिए अपना वोट दर्ज करने के लिए एक पर्ची भरनी होती है, जो लोग वोटिंग से अनुपस्थित रहना चाहते हैं, वे पीली पर्ची मांग सकते हैं। एक बार जब सदस्य अपनी पर्चियां भर देंगे तो सदन के अधिकारी गिनती के लिए पर्चियां एकत्र करनी होती है।