BREAKING NEWS : मॉर्निंग वॉक पर गई महिला गंगा नदी में डूब

Edited By:  |
Woman who went for morning walk drowns in river Ganga Woman who went for morning walk drowns in river Ganga

वैशाली:-वैशाली में सुबह-सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब मॉर्निंग वॉक पर गई एक महिला गंगा नदी में डूब गई। इतना ही नहीं नदी में डूबी महिला के शव की तलाश में गए आधा दर्जन लोग भी गंगा की तेज धारा में फंस गए। जिसे मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि नदी में डूबी महिला का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है क्योंकि नदी बहाव बहुत तेज है और आशंका जताई जा रही है कि महिला बह कर बहुत दूर चली गई है। दरअसल यह घटना सहदेई प्रखंड क्षेत्र के गनियारी का है, जहाँ पिछले कई दिनों से भीषण कटाव हो रहा है।


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देशरी प्रखंड के भिखनपुरा वार्ड नंबर3 निवासी अरुण महतो की पत्नी शिला देवी मॉर्निंग वॉक पर गई थी जो टहलते-टहलते कटाव देखने पहुंच गई। लेकिन इसी दौरान महिला जहाँ खड़ी हो कर कटाव देख रही थी वहां का मिट्टी नदी में कट गया ।जिसके साथ महिला भी नदी में समा गई। आस पास मौजूद लोग जबतक कुछ कर पाते तबतक महिला डूब चुकी थी और नदी की तेज धारा में बह चुकी थी। फ़िलहाल घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई है और एसडीआरएफ की टीम लगातार महिला के शव की तलाश कर रही है,लेकिन नदी की तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।