केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ऑन SIR : तेजस्वी यादव पर भड़के,बोले- तेजस्वी की पिछड़ी सोच ने बिहार को किया बर्बाद

Edited By:  |
He lashed out at Tejashwi Yadav, saying, "Tejashwi's backward thinking has ruined Bihar." He lashed out at Tejashwi Yadav, saying, "Tejashwi's backward thinking has ruined Bihar."

पटना:- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आजSIR की फाइनल रिपोर्ट आने को लेकर बोले कि रिपोर्ट आने के बाद यह देखना होगा कौन कितनी राजनीति करता है। विपक्ष रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार को इससे क्या लेना देना है उस पर जो आरोप लगायाजा रहा है।

तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अति पिछड़ों को अपना वोट बैंक बताने पर चिराग पासवान ने कहा आज के समय में जाति के आधार पर वोट मांगने की सोच नेता प्रतिपक्ष की हो सकती है आज21वीं सदी में होकर जाति की बात की जा रही है इसी सोच ने बिहार को बर्बाद किया है।

तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार पर आरोप लगाना बिहार सरकार के पास पैसा नहीं है खजाने में और योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा विपक्ष सरकार की योजनाओं से घबरा चुकी है, महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार काम कर रही है। आप महिलाओं को बिठाकर घर में पैसा देने की बात कर रहे है। बिहार सरकार परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के सोच पर काम कर रही है।

प्रशांत किशोर के भ्रष्टाचार के आरोप सरकार के उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों पर लगाने पर चिराग पासवान ने कहा यह लगातार आरोप लगा रहे हैं मैं मानता हूं यह जांच का विषय है। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के एक मंत्री ने आप की सूची जारी की थी जब सत्ता में आए तो उस पर कार्रवाई नहीं की जिन लोगों के ऊपर आरोप लगाए गए हैं। वह पूरी तरह से सक्षम है अपने बारे में जवाब देने का। और जवाब देने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।

पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट