Bihar News : मुंगेर में बैंकॉक के प्रसिद्ध वाट अरुण मंदिर के तर्ज पर बना मां दुर्गा का भव्य पंडाल
मुंगेर : बिहार के मुंगेर के सबसे प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में से एक कल्याणपुर की बड़ी देवी मां का पंडाल इस बार थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध वाट अरुण मंदिर के तर्ज पर बन कर तैयार हुआ है. यह विशाल प्रतिरूप 140 फीट ऊंचा और 100 फीट चौड़ा है और इसे बनने में करीब ढाई करोड़ की लागत आई है. साथ ही रंग बिरंगे लाइटों और मिथिला पेंटिंग से आज उठा गंगा तट पर बस कल्याणपुर बड़ी देवी का दरबार जो पूरे बिहार में अपनी भव्यता का डंका बजाए हुए हैं.
मुंगेर जिला अंतर्गत आने वाला कल्याणपुर गांव जो नेशनल हाईवे 80 के और गंगा किनारे बसा बरियारपुर प्रखंड में अवस्थित है और यहां का कल्याणपुर बड़ी दुर्गा महारानी का पंडाल प्रत्येक साल अलग अलग थीमों पर और काफी भव्य तरीके से बनाया जाता है. जहां पिछले साल दुबई का बुर्ज खलीफा बनाया गया तो इस बार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अवस्थित वाट अरुण रत्चवरम रत्चवोरा महावी (वाट अरुण), जिसे 'भोर का मंदिर' भी कहा जाता है, के तर्ज पर इस मंदिर का विशालकाय प्रतिरूप बनाया गया है. जो लगभग 140 फीट ऊंचा और 100 फीट चौड़ा है और इसे बनाने का अनुमानित लागत करीब ढाई करोड़ रुपये के ज्यादा है.
हम बता दें कि वाट अरुण मंदिर बैंकॉक, थाईलैंड में स्थित एक प्रतिष्ठित बौद्ध मंदिर है, यह मंदिर अपनी अनूठी खमेर शैली की प्रंग (मुख्य टावर) और चीनी चीनी मिट्टी के बर्तनों से सजी मोज़ेक सजावट के लिए प्रसिद्ध है, जो चाओ फ्राया नदी के तट पर स्थित है. वाट अरुण (Wat Arun) का अर्थ है 'भोर का मंदिर', क्योंकि इसका नाम हिंदू देवता अरुण (भोर के देवता) के नाम पर रखा गया है.
आयोजकों ने बताया कि इसके अलावा यहां करीब करीब साढ़े तीन लाख sqr फीट को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है साथ में और भगवान महादेव की विशाल प्रतिमा को भी बनाया गया जो प्रमुख आकर्षण के केंद्र बना हुआ है और यहां की गई आकर्षक सजावट और लाइटों ने लोगों का मन मोह लिया. सजावट ऐसी जो देखते ही बनती है. यह बिहार का सबसे भव्य और विशाल माता के पंडालों में से एक है.