बोकारो सेक्टर 2 सी पूजा पंडाल में खुला मां का पट : मंत्री योगेंद्र प्रसाद और विधायक उमाकांत रजक ने पूजा अर्चना कर किया मेला का उद्घाटन
Edited By:
|
Updated :29 Sep, 2025, 07:02 PM(IST)
Reported By:
बोकारो : सेक्टर 2 सी दुर्गा पूजा मैदान में बने गुजरात के नीलकंठ धाम के प्रारूप के पंडाल में मां दुर्गा का पट सप्तमी के दिन खोल दिया गया. इस अवसर पर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक, डीसी अजय नाथ झा एवं कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर मेला का उद्घाटन किया.
इस मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मां दुर्गा से राज्य और बोकारो वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी लोग सुखी रहें, यही हमारी मां से कामना है. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग विकास करें और सभी स्वस्थ रहें यही माँ से कामना है.
वहीं विधायक उमाकांत रजक ने भी प्रदेश और बोकारो वासियों के लिए सुख- समृद्धि की कामना के साथ सभी को सद्बुद्धि देने की बात कही.