सड़क दुर्घटना युवक की हुई मौत : मरीज के परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल

Edited By:  |
The patient's family created a ruckus in the hospital. The patient's family created a ruckus in the hospital.

मोतिहारी:- एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहाँ सड़क दुर्घटना में घायल युवक की निजी अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। मृतक के परिजन अस्पताल में तोड़ फोड़ किया फिर सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल काटा ।

घटना शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित सनराइज अस्पताल की है। बताया जाता है कि कुछ युवक ई-रिक्शा पर सवार होकर घूमने निकले थे। इस बीच हाइवे पर ट्रक ने ई-रिक्शा में ठोकड़ लगी जिसमें उसपर सवार छः युवक घायल हो गए। इन घायलों में रघुनाथपुर निवास बब्लू कुमार भी शामिल था। जिसे बाईपास स्थित सनराइज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दरम्यान युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल में बवाल काटा और सड़क पर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल के डाक्टर पर आरोप लगाया कि पैसे के कारण युवक का इलाज नहीं किया गया जिससे इसकी मौत हो गई। बहरहाल इस आरोप में सत्यता कितनी है यह तो पुलिस जांच में स्पष्ट हो पाएगा ।