Bihar News : सहरसा में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप किया बरामद, शराब कारोबारी भी गिरफ्तार

Edited By:  |
bihar news bihar news

सहरसा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.ताजा मामला सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया है.वहीं पुलिस ने मौके से एक शराब कारोबारी सरोज यादव को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से लदी एक चार पहिया वाहन सहरसा से दरभंगा जाने वाली है. इसके बाद पुलिस की टीम ने जलई थाना क्षेत्र के गंडोल चौक पर वाहन जांच शुरू किया. इसी दौरान एक चार पहिया वाहन को रोककर उसकी तलासी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए शराब कारोबारी सरोज यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी दरभंगा जिले के बिरौल का रहने वाला है. जब्त शराब की मात्रा 360 लीटर बताई जा रही है जिसका मूल्य लाखों में आंका जा रहा है.

सहरसा से मो0 शौकत अली की रिपोर्ट