सीएम नीतीश कुमार आज गयाजी आएंगे : विष्णुपद मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, सुरक्षा के कड़े प्रबंध


गया जी:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ ही देर हेलीकॉप्टर से गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे। जहां से वे सड़क मार्ग से सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही कई रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। विष्णुपद मंदिर में पूजा पूजा करने के बाद वे समाहरणालय में अधिकारियों के साथ पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके बाद वे बेलागंज प्रखंड स्थित चाकंद हाई स्कूल में लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे बेलागंज बस पड़ाव में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। दोपहर लगभग1:30बजे के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
.