गढ़वा में डायरिया का कहर : धुरकी में 2 लोगों की मौत, कई आक्रांत, प्रभावित गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai dairiea ka kahar garhwa mai dairiea ka kahar

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले के धुरकी प्रखंड क्षेत्र में डायरिया से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग आक्रांत हैं. घटना के बाद स्वास्थ विभाग प्रभावित इलाकों में कैम्प कर रही है जहां सभी का इलाज जारी है. स्थिति नियंत्रण में है.

बताया जा रहा है कि जिले के धुरकी में डायरिया के कहर से एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग रेस हुई. धुरकी मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बाजार स्थित कोरवा भवन के बगल में कोरवा परिवार के लोग रहते थे. वहीं अनिल कोरबा के पुत्र 4 वर्षीय बादल कोरबा की मौत के बाद दाह संस्कार के बाद अनिल कोरवा और उनकी पत्नी दोनों की तबीयत बिगड़ गई. वहीं धुरकी स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौके पर पहुंचकर इलाज किया. इसके बाद स्थिति गंभीर हो जाने के बाद धुरकी से रेफर कर दिया गया था. वहीं अनिल कोरवा की पत्नी की भी मौत हो गई. इन दिनों धुरकी प्रखंड में डायरिया की कहर से कोरवा परिवार के लोग जुझ रहे हैं. एक ही समय में एक ही परिवार की दो लोगों की मौत हो जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं जबकि कई लोग अभी भी डायरिया से आक्रांत हैं जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग गाँव में कैम्प कर सभी का स्वास्थ जाँच कर रही है.