हुड मेकर की दुकान में लगी : लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

Edited By:  |
Property worth lakhs of rupees burnt to ashes Property worth lakhs of rupees burnt to ashes

लखीसराय:-लखीसराय से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक के समीप हुड मेकर दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते बिल्डिंग में मौजूद कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दमकल की गाड़ियों को बुलाया।


फिलहाल दमकल की टीम आग पर काबू पाने में लगातार जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। हालांकि गनीमत रहा कि बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि सबसे पहले ट्रांसफॉर्मर से जोरदार आवाज आई और फिर उसी के बाद हुड मेकर दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआँ उठते ही बिल्डिंग में चल रही कोचिंग क्लास के छात्रों के बीच भगदड़ मच गई।

चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी छात्रों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल दमकल विभाग की टीम मौके पर लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। पुलिस भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।