Bihar News : मधुबनी में ऑटो चालक को हुआ आर्केस्ट्रा वाली से हुआ प्यार,फिर शादी, दो माह बाद आर्केस्ट्रावाली हुई फरार


मधुबनी:- मधुबनी में ऑटो चालक को हुआ आर्केस्ट्रा वाली से आंखें चार फिर हुआ प्यार,दोनों ने शादी कर ली, शादी के दो माह बाद आर्केस्ट्रावाली फरार हो गई। दुख में ऑटो ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली।किसी ने सच कहा है प्यार अंधा होता है प्यार कुछ नहीं देखता है दो प्रेमी एक दूसरे की मन की सुंदरता केआगेकुछनहीं देखते सुनते है, उस समय जो समझ में आता है वही करते हैं,और कोई एक प्रेमी बिछुड़ जाता है तो दुसरे प्रेमी मौत को गले लगा लेता है।
क्या है पूरा मामला
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के आरएस थाना क्षेत्र के पुरानी पोखर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक ऑटो चालक को आर्केस्ट्रा वाली से प्यार हो जाता है। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली, पर शादी के दो माह बाद ही आर्केस्ट्रावाली फरार हो गई। जिससे दुखी ऑटो ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली।
गांव वालो ने बताया कि इस जगह पर अपने परिवार,बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करने वाले बैजू साह के20वर्षीय पुत्र ऑटो चालक राजा कुमार को दो माह पूर्व गांव में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा वाली युवती से प्रेम हो गया। इसके बाद राजा ने उस युवती से विवाह कर लिया,विवाह के दो माहबादराजा के साथ आर्केस्ट्रा वाली कलाकार पत्नी की तरह रही फिर रफूचक्करहो गई जिसके बाद नहीं लौटी। जिसके वियोग में युवक राजा ने अपने घर में उसी पत्नी के दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर हॉस्पिटल भेजकर छानबीन में जुट गई है ।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट