महिला आयोग की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न : ऑनलाइन शिकायत प्रणाली और ग्रामीण जांच तंत्र सुदृढ़ करने पर जोर


पटना:- बिहार राज्य महिला आयोग की कार्यकारिणी बैठक आज पटना स्थित आयोग कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आयोग की सभी सदस्य मौजूद रहीं और महिलाओं की शिकायतों के त्वरित एवं गोपनीय निष्पादन को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में यह जानकारी दी गई कि 19 सितंबर 2025 को महिला आयोग की स्थापना के 24 वर्ष पूर्णहो रहे हैं। आयोग की स्थापना 19 सितंबर 2001 को हुई थी।
बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित निर्णय लिए गए—
महिलाओं की शिकायतों को अधिक सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए ऑनलाइन शिकायत आवेदन प्रणाली शुरू की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतों की जांच के लिए डीएसपी स्तर के नोडल अधिकारी नामित करने का सुझाव दिया गया।
आयोग की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए एमआईएस पोर्टल को सशक्त करने पर जोर दिया गया। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत प्रणाली और एमआईएस पोर्टल से महिलाओं के लिए शिकायत दर्ज करना और अधिक सहज, सुरक्षित और त्वरित होगा। आगामी स्थापना दिवस आयोग की उपलब्धियों को साझा करने और महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और प्रबल करने का अवसर है।
वही समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत व्यवस्था औरग्रामीण जाँच तंत्र से महिलाओं को न्याय प्राप्त करने की प्रक्रिया और अधिक सुलभ एवं प्रभावी होगी। विभाग की ओर से आयोग को हर स्तर पर आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
बैठक में आयोग की अध्यक्ष, समाज कल्याण विभाग की सचिव, गृह विशेष विभाग के प्रतिनिधि, समाज कल्याण निदेशालय के निदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक (कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान), सदस्य सचिव और आयोग की सभी माननीय सदस्य उपस्थित थीं।
पटना से अंकिताकी रिपोर्ट