युवक की गोली मारकर हत्या : आक्रोशित परिजनों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Angry family members demonstrated by setting fire to Angry family members demonstrated by setting fire to

महराजगंज:- बड़ी खबर सीवान से है जहाँ युवक की हत्या के बाद महाराजगंज में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना को लेकर परिजनों के साथ सैकड़ों लोग सड़क पर उतर पुलिस और प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं।


बता दे कि मंगलवार की रात करीब8 बजे अपराधियों ने30 वर्षीय मुन्ना कुमार यादव, पिता शंकर यादव, की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दे कि युवक मुन्ना यादव महाराजगंज थाने के दूधी टोला निवासी शंकर यादव का पुत्र था।


विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग युवक के शव को सड़क पर रख आगजनी कर मुआवजे और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। हालाकि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो को समझाने का प्रयास कर रही है,लेकिन लोग पुलिस की बात को नहीं मान रहे है और जमकर बवाल कर रहे है। बता दें कि सीवान के महाराजगंज में रात को दुकान पर बैठे एक युवक को गोली मार मौत के घाट उतार दिया है।