PM विश्वकर्मा योजना पर बयानबाजी : 'जब बैंक गारंटी नहीं लेता है तो मोदी खुद गारंटी लेता है'-PM
DESK:-"जब बैंक गारंटी नहीं लेता है तो मोदी लेता है गारंटी......ये बातें 13 हजार करोड़ रूपए फंड के साथ "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना" की शुरूआत करते हुए पीएम नरेद्र मोदी ने कहा है.इस योजना से भारतवर्ष के सभी कामगारों जैसे जाल-बुनकर, ताला चाभी बनाने वाले, तलवार बनाने वाले, फावड़ा हसिया दरांती बनाने वाले, खुरपी हथौड़ा बनाने वाले, गहने बनाने वाले, नाई, दर्जी, धोबी, मोची, बांस की टोकरीसाज, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, माली, बढ़ई, कुम्हार को आर्थिक सुविधाएं मिलेंगी.
वहीं "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना" की शुरूआत के साथ ही बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.बीजेपी से बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि योजना की तारीफ करते हुए बिहार की नीतिश सरकार पर निशाना साधा है.गिरिराज सिंह ने कहा कि इस योजना से अतिपिछड़ा समाज को काफ़ी फ़ायदा मिलने वाला है.इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने जेडीयू नेताओ के गृह मन्त्री के बिहार दौरे को लेकर सवाल उठाने पर कहा कि पहले जदयू के कितने विधायक थे. आज बिहार की तीसरी पार्टी बन गई है.उनके नेता को सब कुछ अंडबड हो दिखाई देता है.वही बाबा बागेशवर के बिहार में कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर उन्हौने कहा कि बाबा बागेश्वर से बिहार की सरकार डर गई है.उनके कार्यक्रम में उमड़ती भीड़ से इनलोगो में घबराहट है
जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू करने पर पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ग़रीब वंचित असहाय लोगों के लिए योजना चलाई है. जबकि बिहार के महागठबंधन दले के नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना से बेहतर योजना बिहार में 2011 से लागू है. केंद्र ने बिहार की ही कई योजना को चुराया है.अभी चुनाव के वक़्त इवेंट मैनेजमेंट चल रहा है. गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए शक्ति यादव ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि पुरानी योजना को लागू करने को लेकर गिरिराज सिंह इतने खुश क्यों हो रहे हैं.वहीं शक्ति यादव ने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बोलते हुए कहा कि सीमांचल में अगर घुसपैठ हो रही,तो ये रोकना किसका काम है.कार्यकर्ताओ ने अमित शाह को पोस्टर में राम की तरह पेश किया.यानी नरेन्द्र मोदी की छुट्टी हो गई पर हक़ीक़त ये है कि अमित शाह का चेहरा रावण से भी ख़राब विरप्पन जैसा लगता है.