VIP को बड़ा झटका : दरभंगा में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे समेत 50 बागी नेता भाजपा का थामा दामन
दरभंगा : विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद तोड़-फोड़ की राजनीति तेज हो गई है. शनिवार को भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान दरभंगा पहुंचे और एक बैठक के बाद महागठबंधन से बागी वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे समेत 50 लोगों को भाजपा में शामिल कराया.
बद्री पूर्वे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे कह सकते थे कि विधानसभा चुनाव न लड़ें, लेकिन वक्त पर उन्होंने उनका टिकट काट दिया. लोकसभा चुनाव में मौका देने की बात भी केवल दिखावा था. वे कहते हैं कि कथनी और करनी में बड़ा फर्क है, इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़कर 50 समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा.
मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर बद्री पूर्वे ने चुटकी लेते हुए कहा, "पहले उनका विधायक चुनाव जीते तब ही डिप्टी सीएम बनने की बात होगी. वे केवल ख्वाब देखते हैं. जब बिहार में उनका गठबंधन कोई मुख्यमंत्री बनाएगा तभी डिप्टी सीएम की सोच हो पाएगी. "यह शामिल होना भाजपा की स्थिति को और मजबूत कर सकता है, खासकर दरभंगा और आसपास के इलाकों में जहां बद्री पूर्वे का प्रभाव है. भाजपा ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी साख बढ़ाने की कोशिश तेज कर दी है.





