पश्चिम बंगाल में दूसरे दिन भी उपद्रव जारी : चुनावी हिंसा के विरोध में सड़क पर उतरे पार्टी समर्थक


NEWS DESK : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है लेकिन आज दूसरे दिन भी किशनगंज शहर से सटे चाकुलिया थाना क्षेत्र के रामपुर चांदनी चौक पर पार्टी समर्थकों ने जमकर बवाल किया है । प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर रामपुर - चाकुलिया मार्ग पर परिचालन को बाधित कर दिया।
गाड़ियों में लगायी आग
इस दौरान दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी फिर से वोटिंग कराए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की माने तो शनिवार को TMC समर्थकों द्वारा दर्जनों बम फोड़े गये और वोटर्स के साथ मारपीट की गई।
प्रदर्शनकारियों ने लगाया बड़ा आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस को कई बार फोन किया गया लेकिन इसके बावजूद पुलिस या अर्धसैनिक बल नहीं पहुंची । लोगों ने कहा कि जब तक यहां फिर से मतदान करवाए जाने की घोषणा नहीं होती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। लोगों ने कहा कि टीएमसी समर्थकों द्वारा किए गए हमले में दस से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।