हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम : ग्रामीणों ने लगाया वन विभाग पर ध्यान नहीं देने का आरोप
Edited By:
|
Updated :17 Jan, 2024, 05:13 PM(IST)
Reported By:
रांची:-रांची के पांच परगना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीती रात भी जंगली हाथियों ने बुंडू थाना क्षेत्र के रेलाडीह खुदीमधुकम गांव में तीलका महतो के घर को जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के आतंक से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों राहे बुंडू सड़क जाम कर दिया।
जिससे घंटों यातायात प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने बताया की रोज रात होते ही जंगल की ओर से जंगली हाथियों का झुंड गांव की ओर आ जाते हैं और खेत में लगे फसल को बर्बाद कर देते हैं और घर भी तोड़ देते हैं। कई दिनों से जंगली हाथियों से गांव के लोग काफी दहशत में है और गुस्साए ग्रामीणों ने राहे बुंडू रोड को जाम कर दिया है। घटना की जानकारी बुंडू पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और अंचलाधिकारी बुंडू ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुल गया।