विज्ञापन में त्रुटि से छात्रों में नाराजगी : JSSC के लैब टेक्नीशियन के विज्ञापन में त्रुटि को लेकर छात्र राजभवन पहुंच कर राज्यपाल रमेश बैस को सौंपा ज्ञापन

Edited By:  |
Reported By:
vigyaapan mai  truti se chhaatro  mai  naaraajgee  vigyaapan mai  truti se chhaatro  mai  naaraajgee

रांची:जेएसएससी के विज्ञापन संख्या 13 /2022 के लैब टेक्नीशियन के विज्ञापन में त्रुटि को लेकर छात्र राजभवन पहुंच कर राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने इन त्रुटियों से राज्यपाल को कराया अवगत. छात्रों का कहना है कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालय में 2016 से पहले सब्सिडियरी पेपर होते थे परंतु सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद केवल एक सब्सिडियरी ही दिया जाता है जिसके कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे.

वहीं झारखंड के सभी विश्वविद्यालय में 2016 से पहले सब्सिडियरी का होना अनिवार्य था जो केवल प्रतिष्ठा विषय में 45% की अनिवार्यता थी और सब्सिडियरी में केवल उत्तीर्ण 33% था विज्ञापन में दिया गया है सब्सिडियरी में 50% की अनिवार्यता गलत है. इससे झारखंड के अधिकतर छात्र छात्राएं फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे. छात्रों की मांग है कि छात्र हित को देखते हुए केवल प्रतिष्ठा विषय में 50% के साथ आवेदन करने का संशोधन किया जाए.


Copy