झारखंड कैबिनेट की बैठक आज : सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में कई एजेंडों पर लगेगी मुहर
Edited By:
|
Updated :23 Dec, 2025, 12:23 PM(IST)
Reported By:
रांची : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार कोमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में होगी. रांची के प्रोजेक्ट भवन में होने वाली बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. बैठक में कैबिनेट स्तर के सभी मंत्री एवं वरीय अधिकारी शामिल होंगे.
कैबिनेट की बैठक में पेसा नियमावली पर मुहर लगने की संभावना है. पंचायती राज विभाग ने पेसा नियमावली से संबंधित संलेख तैयार कर भेज दिया है. नए सिरे से तैयार प्रस्ताव में पूर्व में विभागों की ओर से दर्ज आपत्तियों को दूर कर दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति मिलने की संभावना है. पेसा नियमावली लागू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.





