BIHAR NEWS : स्वर्गीय कैप्टन जय नारायण निषाद की 7 वीं पुण्यतिथि 24 दिसंबर को पटना में, सीएम नीतीश समेत कई मंत्री होंगे शामिल
Edited By:
|
Updated :23 Dec, 2025, 02:12 PM(IST)
हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कैप्टन जय नारायण निषाद की 7 वीं पुण्यतिथि 24 दिसंबर को है. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार को उनकी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया जायेगा. कर्यक्रम के संयोजक मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद ने यह जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कर्यक्रम भव्य होगा. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. पुण्यतिथि कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप यादव समेत बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. अजय निषाद ने कहा कि यह कार्यक्रम पटना में पहली बार हो रहा है.
हाजीपुर से पंकज चौहान की रिपोर्ट--





