JHARKHAND NEWS : गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर रांची में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया
रांची : गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर मोरहाबादी रांची प्रांगण में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के भैया/ बहनों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान, गणित संगणक और सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन किया.
शिशु वर्ग के बच्चों ने भी अलग-अलग प्रकार की खाद्य सामग्रियों का स्टॉल लगाकर सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार नरसरिया, मुख्य अतिथि डॉ. एस. पी. अग्रवाल (V.C) साई नाथ यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ ए. के. श्रीवास्तव पूर्व डीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय राँची, डॉ अंजनी श्रीवास्तव पूर्व VC कोयलांचल धनबाद, डॉ बालेश्वर नाथ पाठक पूर्व उप प्रधानाचार्य , विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव दिलीप कुमार पाहन, समिति के सदस्य डॉ. किरण मेहरा एवं सभी अधिकारी/पदाधिकारी की उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्य-दीदी जी की सहभागिता रही.





