JHARKHAND NEWS : ईएसएल स्टील लिमिटेड ने सामुदायिक विकास को सशक्त बनाने के लिए किया 'सीएसआर पार्टनर्स मीट' का आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

बोकारो:ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Steel Limited)ने अपने संचालन क्षेत्रों के आसपास सतत और समावेशी सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में एक महत्वपूर्ण'सीएसआर पार्टनर्स मीट'का आयोजन किया. कंपनी की सीएसआर इकाई द्वारा आयोजित इस बैठक में प्रमुख एनजीओ भागीदारों और ईएसएल के वरिष्ठ नेतृत्व ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करना,ज़मीनी स्तर के अनुभवों को साझा करना और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना था ताकि दीर्घकालिक सामाजिक प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके.

इस संवाद में शिक्षा,कौशल विकास,खेल,आजीविका संवर्धन और सामुदायिक कल्याण से जुड़ी विभिन्न सीएसआर पहलों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई.

सहयोग की भूमिका पर ज़ोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर रवीश शर्मा ने कहा कि सार्थक बदलाव लाने में सहयोग की शक्ति पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सतत सामुदायिक विकास अकेले संभव नहीं है. हमारे एनजीओ साझेदार हमारी सीएसआर यात्रा की रीढ़ हैं,जो हमारे उद्देश्य को ज़मीनी स्तर पर प्रभाव में बदलते हैं. हम सब मिलकर समावेशी,मापनीय और उद्देश्यपूर्ण पहलों के माध्यम से मजबूत और सक्षम समुदायों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं."

वहीं ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएफओ आनंद दुबे ने कहा कि सामाजिक विकास में निरंतर निवेश और मजबूत साझेदारियों के माध्यम से जिम्मेदार विकास के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया.

सम्मान समारोह बना आकर्षण का केंद्र

इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण सम्मान समारोह रहा. इसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के तीरंदाजी विजेताओं,प्रशिक्षकों,परियोजना समन्वयकों और एनजीओ भागीदारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस समारोह ने जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों और दृढ़ संकल्प की भावना को सराहा.

स्थायी बदलाव की प्रतिबद्धता

सीएसआर पार्टनर्स मीट ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि सहयोग,साझा जिम्मेदारी और समुदाय-केंद्रित दृष्टिकोण ही स्थायी सामाजिक बदलाव की कुंजी हैं. ईएसएल स्टील लिमिटेड निरंतर साझेदारी और केंद्रित प्रयासों के माध्यम से अपने संचालन क्षेत्रों के आसपास के समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.

वहीं इस कार्यक्रम में ईएसएल का वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित रहा जिसमें ईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर रवीश शर्मा,मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) आनंद दुबे के अलावा एनजीओ भागीदारों में सिटिज़न्स फाउंडेशन,अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन,ईएमपी बिंदी,ग्रामीण सेवा संघ,अविलीन फाउंडेशन और सीड्स के प्रतिनिधि शामिल थे.

राहुल कुमार की रिपोर्ट--