8 जिंदा बम मिलने से सनसनी : अपराधियो ने बगीचा में छुपा कर रखा था बम,वैशाली की महनार पुलिस छानबीन में जुटी


हाजीपुर-बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले है जहां एक साथ 8 जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया...मामला महनार थाना क्षेत्र के महिंदवाड़ा पंचायत के जावज गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार गनौर सिंह के बगीचा में लकड़ी चुनने गये एक युवक को बोरे में रखे कई जिंदा देसी बम दिखाई पड़ा, जिसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई उसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में महनार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सबसे पहले मौके से भीड़ को हटाया ।पुलिस ने बम के बोरे को बरामद कर काफी सावधानी से पानी में डालकर निष्क्रिय किया और फिर इसे जप्त कर थाने ले गई।
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।पहली बार बम देखने वाले युवक और बगीचा के मालिक के साथ ही अन्य लोगों से पुछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बगीचा में बम को किसने छुपा कर रखा था और इस बम से किसे निशाना बनाया जाना था।