प्रेस क्लब में बैठक : 12 जिलों के सदस्यों ने लिया भाग, हमर अधिकार मंच ने उत्कृष्ट काम करने पर किया सम्मानित

Edited By:  |
press club mein baithak press club mein baithak

रांची:रांची प्रेस क्लब में हमर अधिकार मंच की राज्यव्यापी बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई.जिसमें झारखंड के 12 जिलों से आए सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रोटी बैंक के संस्थापक विजय पाठकको सम्मानित किया गया. विजय पाठक रिम्स में जरूरतमंदों को 365 दिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराते हैं. इसके अलावा सदर अस्पताल रांची के लेजर एंड लेप्रोस्कॉपी सर्जन अजीत कुमार को भी कोरोना में किए गए विशेष कार्य और सरकारी स्तर पर लेप्रोस्कॉपी सर्जरी के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए सम्मान दिया गया. वहीं, अन्य कई लोगों को भी प्रेस क्लब में सम्मानित दिया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान के साथ हुई. अध्यक्ष दीपेश निराला अपने संबोधन में कहा कि 15 जून,2025 को 19 जिलों से सूचना का अधिकार कार्यशाला में आए दर्जनों एक्टिविस्टों की मांग पर हमर अधिकार मंच का गठन किया गया है.जो मानव के सिविल राइट्स की जागरूकता पर काम कर रही है और विभिन्न तरह के अधिकारों जैसे सूचना का अधिकार,सेवा का अधिकार,महिलाओं और बच्चों का अधिकार,मानवाधिकार,भोजन का अधिकार,उपभोक्ता का अधिकार जैसे विभिन्न अधिकारों पर यह संस्था काम करेगी. अब तक विभिन्न जिलों से बने सभी सदस्यों को उनका सदस्यता प्रमाण-पत्र,परिचय प्रमाण-पत्र और पदाधिकारी के रूप में उनका मनोनयन-पत्र देकर किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी,राजकुमार,प्रदीप राणा,प्रिय ब्रत प्रसाद,सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सदस्यों ने भाग लिया.

रांची से संतोष कुमार की रिपोर्ट