भीषण सड़क हादसा : लातेहार में अनियंत्रित बस घाटी में पलटी, 5 की मौत 60 से ज्यादा घायल

Edited By:  |
bhisan sadak hadsa bhisan sadak hadsa

लातेहार: बड़ी खबर लातेहार से है. जहां बारातियों से भरा बस पलटने पर पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, इस भीषण हादसे में 60 से ज्यादा घायल बताए जा रहे. घायलों को अलग-अलग वाहनों से नजदीकी अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई. जिससे ये हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.घटना महुआडांड़ थानाक्षेत्र के ओरसापाट घाटी की है.


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है क छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर से बस सवार सभी लोग महुआडांड़ के लोध गांव जा रहे थे. इस दौरान महुआडांड़ पहुंचने से चंद घंटा पूर्व ही ओरसापाट घाटी में बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गयी. स्थानीय लोगों तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए और कड़ी मशक्कत के बाद बस में दबे दर्जनों लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं, बस के अंदर से पांचों शवों को भी बाहर निकाला गया है. जिसमें चार महिला और एक पुरुष शामिल है.


सभी मृतक छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर निवासी बताये जा रहे हैं. इधर, घायलों का उपचार जारी है फिलहाल कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

लातेहार से मनोज मेहता की रिपोर्ट