पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी : 25 हजार का इनामी आरोपी शशि भूषण गिरफ्तार, हथियार बरामद

Edited By:  |
police k hathey chadha inami apradhi police k hathey chadha inami apradhi

सहरसा:प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 25 हजार का इनामी एवं दर्जनों गंभीर मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में 25 हजार का इनामी आरोपी शशि भूषण कुमार उर्फ यश कुमार को गंगजला क्षेत्र से दबोच लिया गया.

छापेमारी के दौरान अभियुक्त यश कुमार और उसके सहयोगी अमित कुमार के पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.पुलिस के अनुसार,गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट