देवघर में वास्तु विहार फेज-3 : सांसद मनोज तिवारी ने किया भूमि पूजन, मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा पक्का मकान

Edited By:  |
deoghar mein mai vastu vihar phase-3 deoghar mein mai vastu vihar phase-3

देवघर:सांसद मनोज तिवारी ने वास्तु विहार फेज-3 की आधारशिला रखने देवघर पहुंचे.बिहार झारखंड बॉर्डर दर्दमारा के पास स्थित भलुआ गांव में वास्तु विहार द्वारा भूमि पूजन और आधारशिला कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. देवघर में वास्तु विहार द्वारा यह तीसरा प्रोजेक्ट है. अब मध्यम वर्ग के लोग किफायती दर पर विश्वस्तरीय टाऊनशिप का आनंद ले सकते हैं.


किफायती दर पर मध्यम वर्ग के लोगों को 2,3,4 और 5 बीएचके का पक्का मकान रजिस्ट्री के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. भूमि पूजन के बाद भव्य मंदिर का भी स्थापना किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन हुआ. जिसमें मनोज तिवारी और बॉलीवुड अदाकारा शुभी शर्मा के गानों पर समां बांधा. मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस कार्यक्रम में वास्तु विहार के अधिकारी,पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.