बिहार POLITICS : JDU नेता उपेन्द्र कुशवाहा आज करेंगे नया खुलासा..बुलाई प्रेस वार्ता..


patna:-JDU में हाशिये पर चल रहे संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज फिर नया खुलासा करने वालें हैं...इसके लिए आज दोपहर उन्हौने प्रेस वार्ता बुलाई है.
इस प्रेस वार्ता में उपेन्द्र कुशवाहा अपने उपर कल किे गए हमले को लेकर खुलासा कर सकतें हैं.उनको दिखाए गए काले झंडे और उनकी गाड़ी पर हुए पत्थरबाजी करने वाले के नाम का खुलासा वे कर सकतें हैं..इसके साथ ही बिहार की बदल रही राजनीतिक परिदृश्य पर भी अपनी बात रख सकतें हैं.वे सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी फिर से राजनीतिक हमला कर सकते हैं क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर अब टिप्पणी करनी छोड़ दी है..और कहा कि उनको जो कहना है कहतें रहें और जो करना है करें ..उनसे उन्हें कुछ लेना देना नहीं है.इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार के उस बयान पर टिप्पणी कर सकते हैं जिसमें उन्हौने मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाने की बात कही है.
बताते चलें कि उपेन्द्र कुशवाहा कल भोजपुर गए थे जहां जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे उनके काफिले में शामिल गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी.उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए थे.