नवादा बना साइबर अपराधियों का गढ़ : शातिर ठगों की तलाश में पहुंची यूपी पुलिस, लाखों की ठगी करने वाले दो बदमाशों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
UP Police reached Nawada in search of vicious thugs UP Police reached Nawada in search of vicious thugs

NAWADA :नवादा साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में नवादा पहुंची, जहां वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से वारिसलीगंज बाजार से दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही एक साइबर ठग मौके से भाग निकला।

शातिर साइबर ठग उतर प्रदेश के गाजियाबाद के एक शख्स से टीएमटी सरिया उपलब्ध कराने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी की गई थी। ठगी का महसूस होने के बाद शख्स ने यूपी के गाजियाबाद साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को टीएमटी सरिया उपलब्ध कराने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी। यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग नालन्दा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव के निवासी छोटू चौधरी, राजेश रंजन उर्फ अजय कुमार शामिल हैं।

यूपी पुलिस दोनों शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर अपने साथ यूपी ले गई है। वहीं, अन्य फरार साइबर ठग की तलाश में पुलिस जुटी है।