BIHAR NEWS : पटना पुस्तक मेले में नई पहल, 8 दिन में 35 यूनिट रक्त संग्रह, 3 हजार जांच
पटना : गांधी मैदान में 5 दिसंबर से चल रहे पटना पुस्तक मेले में इस बार किताबों के साथ-साथ सेहत का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को निःशुल्क जांच और दवाओं की सुविधा दी जा रही है. मेले के आठ दिनों में,12 दिसंबर तक,तीन हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,अब तक करीब 2200 से अधिक लोगों ने शुगर,उच्च रक्तचाप (बीपी),ईसीजी तथा ओरल कैंसर से बचाव के लिए मौखिक जांच कराई है. शिविर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि 40 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोग नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच करा रहे हैं,जिससे कई मामलों में शुरुआती स्तर पर ही बीमारियों की पहचान हो सकी है.
जांच के दौरान बीपी,शुगर सहित अन्य सामान्य व मौसमी बीमारियों के लक्षण सामने आने पर मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. इनमें डायरिया,पेट दर्द,बुखार,सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी बीमारियों की दवाएं शामिल हैं.
रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया गया है. युवा और जागरूक लोग बड़ी संख्या में आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं. शनिवार को दोपहर दो बजे तक शिविर के माध्यम से 35 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका था. यह रक्त सड़क दुर्घटना में घायल या अन्य गंभीर मरीजों के उपचार में विभिन्न अस्पतालों में उपयोग किया जाएगा.





