BIHAR NEWS : बिहार ग्रामीण बैंक की समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत हुए शामिल
पटना: बिहार ग्रामीण बैंक , प्रधान कार्यालय ,पटना द्वारा होटल चाणक्या, पटना में 12 दिसंबर 2025 को बैंक की कुल उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन बैंक के अध्यक्ष मुकुल सहाय के अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत उपस्थिति रहे.
BGBके अध्यक्ष मुकुल सहाय ने मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष मुकुल सहाय एवं उपस्थित सभी महाप्रबंधकगण द्वारा सम्मिलित रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष सहाय ने बताया कि बिहार का अपना बैंक‘बिहार ग्रामीण बैंक’पूरे प्रदेश स्तर पर अपने सर्वाधिक कुल 2104 शाखाओं 26 नियंत्रक कार्यालय एवं 6500 से अधिक बीसी सेंटर्स के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों तक लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
बैठक में मुख्य अतिथि प्रत्यय अमृत द्वारा मुख्य रुप से सरकार प्रायोजित योजनाओं विशेषकर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं स्वाबलंबन हेतु स्वयं सहायता समूह ( जीविका ) के माध्यम से लखपति दीदी योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड पर चर्चा की गई. साथ ही , मुख्य सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक ग्रामीण बैंक द्वारा सर्विसेज उपलब्ध कराया जाता रहा है. जिसके अंतर्गत पूरे देश में सबसे अधिक बिहार में ही जन-धन खाते खोले गए हैं.
इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि विकसित भारत के सपना को सच करने के लिए बिहार का विकास आवश्यक है,इस कड़ी में उनके द्वारा बिहार के औद्योगिक विकास हेतु कई महत्वपूर्ण प्रोजेकट्स के बारे में भी बताया गया तथा यह भी कहा गया कि बिहार के विकास का रास्ता बैंकिंग सेवा से ही होकर गुजरता है,जिससे ग्रामीण बैंक की अहम भूमिका है.
इस अवसर पर महाप्रबंधक सर्वश्री संतोष सिन्हा,संजोय सिन्हा,मनोज भारद्वाज,दीपक कुमार,संजीव श्रीवास्तव( कार्यक्रम संयोजक ), चितरंजन चौधरी सहित सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं मुख्य प्रबंधक भी उपस्थित थे.





