दुबई की यात्रा पर केन्द्रीय मंत्री : पशुपति कुमार पारस ने 'गल्फ फूड एक्सपो‘ से भारत के निर्यात को बढावा मिलने का किया दावा
Desk:-दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 20 से 24 फरवरी तक आयोजित हो रहे ‘गल्फ फूड एक्सपो -2023‘से भारत के निर्यात को रफ्तार मिलेगी..ये दावा भारत सरकार के केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने किया है.
वे दुबई में आयोजित एक्सपो में शामिल हो रहें हैं.इसके लिए वे 20 से 24 फरवरी 2023 तक दुबई की छह दिवसीय यात्रा पर हैं।
केन्द्रीय मंत्री पशपति कुमार पारस गल्फ फूड एक्सपो 2023 के 28 वें संस्करण में अपेडा इंडिया के पवेलियन के उदघाटन तथा भारत में आयोजित हो रही मेगा फूड इवेंट 2023 का प्रचार प्रसार करते हुए दूसरे देशों के कंपनियों को आमंत्रित किया है.इस इस प्रदर्शनी में 120 देशों के स्टॉल लगेगें, जिसमें देश के फल, सब्जी व पैक्ड खाद्य उत्पादों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान निर्यातक देशों के कारोबारियों से अनुबंध कर निर्यात के लिए आर्डर लिए जाएंगे।
प्रदर्शनी के अलावा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन कर अन्य देशों में भी अपने उत्पाद को बढावा दिया जाएगा.इसके अलावा समझौता होने पर पैक्ड खाद्य पदार्थ जैसे शहद, हल्दी, मिर्च, काला नमक, काला गेहूं, बासमती चावल, दाल, मस्टर्ड ऑयल, काजू, बादाम आदि का निर्यात किया जाएगा।वहीं केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दुबई में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) भारत सरकार द्वारा दिसंबर 1985 में संसद द्वारा पारित कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था। एपीडा 27 वर्षों से कृषि-निर्यात समुदाय की सेवा कर रहा है।