JHARKHAND NEWS : सशक्तिकरण पर सेल अध्यक्ष, अम्लेन्दु प्रकाश एवं GGSESTC बोकारो के शिक्षकेतर व छात्रों का ऑनलाइन इंटरैकटीव सत्र आयोजित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

बोकारो: गुरु गोबिंद सिंह एडुकेशनल सोसाइटी में शनिवार दिनांक 10-5-2025 को सेल अध्यक्ष,अम्लेन्दु प्रकाश जी और जी. जी. जी. एस. ई. एस. टी. सी.,बोकारो के शिक्षकेतर और छात्रों के साथ में सशक्तिकरण पर ऑनलाइन इंटरैकटीव सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र के दौरान उन्होंने कहा की अपने लोगों और कर्मचारियों से जुड़ना,उनका सुझाव लेना और उनका जुनून तथा सबमें कुछ कुछ और कुछ में सब कुछ का ज्ञान आवशयक है.

संस्थान के निदेशक महोदय डॉ.(प्रो.) प्रियदर्शी जरूहार के प्रश्न पूछने पर,कि हमारे भारतीय इंजीनियर और विदेशी विकसित देशों के इंजीनियर में आप क्या विशेष फर्क महसूस करते हैं,तब उन्होंने बताया कि उनके मतानुसार भारतीय इंजीनियर काफी मेधावी और कुशल है और अपने संगठन के प्रति काफी समर्पित है. वहीं विदेशी इंजीनियरों की कुछ विषयों पर गहरी और समझ काफी अच्छी है,तथा तय किये गये समय कार्यों के दौरान प्रदर्शन अच्छा रहता है. बी. आई. टी. सिंदरी,जे. यू. टी. राँची और जी. जी. एस. ई. एस. टी. सी. के छात्र- छात्राओं के साथ मुखातिब होते हुए,उन्होंने भावी उद्यमी इंजीनियरिंग के छात्र- छात्राओं से संवाद साधा और अपने विचार साझा किये.

अंत में निदेशक,जी. जी. एस. ई. एस. टी. सी.,बोकारो ने जे. यू. टी.,राँची के वी. सी. महोदय प्रो. (डॉ.) डी. के. सिंह जी के बाबत धन्यवाद ज्ञापन किये.

संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह जी और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह जी ने इस सत्र के लिए सबों को शुभकामनाएंदिये.