सीतामढ़ी में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत,1 की हालत गंभीर

Edited By:  |
sitamarhi mai dardanaak sadak hadsa sitamarhi mai dardanaak sadak hadsa

सीतामढ़ी : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से है जहां तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा पर सवार इंजीनियर समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि भूतही थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर दोस्तियां गांव के पास ई-रिक्शा सवारी लेकर बथनाहा से नेपाल के मलंगवा जा रहा था. इसी दौरान हाइवा नेई-रिक्शा में जोरदार टक्करमारदी. हादसे में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों में ई-रिक्शा चालक राजेंद्र उर्फ झगड़ू महतो, ई विक्की उर्फ चंदन कुमार एवं वीणा देवी शामिल हैं. एक घायल महिला उर्मिला देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल का इलाज सदर अस्पताल सीतामढ़ी में हो रहा है.

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट--