CM हेमन्त से मिले कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू : राज्य के विकास को लेकर मुख्यमंत्री को कराया अवगत

Edited By:  |
Reported By:
cm hemant se mile congress neta dhiraj prasad sahu cm hemant se mile congress neta dhiraj prasad sahu

लोहरदगा : राज्यसभा के पूर्व सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया. साथ ही उन्हें राज्य के विकास,समस्याओं और लोगों की आवश्यकताओं से भी अवगत कराया.

धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है. आम लोगों की अपेक्षाएं पूरी हो रही है. राज्य विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. जनता ने जिस विश्वास के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल को सत्ता सौंपी है, उस पर गठबंधन की सरकार खरा उतर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक कुछ समस्याओं के निराकरण की जरूरत है. जिसमें पेयजल और रोजगार की योजनाएं शामिल हैं. यूं तो सरकार निचले पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास को लेकर भी संकल्पित है, परंतु हमें इन समस्याओं के समाधान और लोगों के विकास के साथ-साथ राज्य को एक विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा करने के लिए साथ मिलकर अभी काफी आगे चलना है. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में संपन्न हुए छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन के महाधिवेशन के बारे में जानकारी भी दी. साथ ही यहां के मजदूरों की समस्याओं से भी अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र में न सिर्फ कई विकास कार्य हुए हैं, बल्कि स्थानीय समस्याओं का निराकरण भी हुआ है. राज्य सरकार उनके द्वारा प्राप्त सभी बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई करेगी. सरकार सबके विकास को लेकर संकल्पित प्रयास के साथ-साथ काम कर रही है. हम झारखंड को मिलकर एक विकसित राज्य बनाएंगे. साथ ही लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्थित क्रिकेट मैदान पर फ्लड लाइट लगाने की मांग साहू ने मुख्यमंत्री से की ,जिसमें मुख्यमंत्री ने डीपीआर तैयार कर जल्द भेजने को कहा है. इस मौके पर अधिवक्ता सचितानंद चौधरी और सिमडेगा विधायक भूषणबाड़ामौजूदथे.