Bihar News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोसड़ा में जनसभा कार्यक्रम को किया संबोधित

Edited By:  |
Union Home Minister Amit Shah addressed the public meeting program in Rosra. Union Home Minister Amit Shah addressed the public meeting program in Rosra.

रोसड़ा (समस्तीपुर):-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बिहार द्वारा है और बिहार दौरे के दौरान रोसरा विधानसभा क्षेत्र के कर्पूरी स्टेडियम पर भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव जंगल राज से मुक्ति दिलाएगा। एनडीए में पांचो दल पांच पांडव की तरह मिलजुल कर चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए बिहार को मोदी जी का साथ मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है। चिराग पासवान का युवा जोश भी हमारे साथ है। जीतन राम जी के पूरे जीवन की तपस्या हमारे साथ है। और उपेंद्र कुशवाहा जी का अनुभव हमारे साथ है। अमित साह ने कहा कि चुनाव के मतगणना के दिन1 बजते-बजते लालू जी का सुपरा साफ हो जाएगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। लालू जी को बताना चाहता हूं2025 के इस चुनाव में अब तक का सबसे बड़ा जीत एनडीए की होगी। समस्तीपुर की धरती जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म स्थान है।


लालू जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न नहीं दिया । हमारी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का काम किया है। लालू ने जीवन भर कर्पूरी ठाकुर को अपमान करने का काम किया है। कर्पूरी ठाकुर के नाम पर वोट मांगने निकले हुए है।समस्तीपुर के लोग इस बार जवाब देने का काम करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एनडीए के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बतलाया। जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लालू और कांग्रेश के सोनिया और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।जन सभा मंच पर समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी और एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम दौरान गृह मंत्री अमित साह ने रोसड़ा भाजपा विधायक बीरेंद्र कुमार,विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रवीना कुशवाहा हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी राजकुमार राय और वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डॉक्टर मांजरिक मृणाल को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया। अमित साह के जनसभा को सुनने को लेकर रोसरा के कर्पूरी स्टेडियम परिसर में काफी संख्या में आम जन और महिलाएं मौजूद थे। सुरक्षा को लेकर पूरे मंच सहित रोसरा छेत्र के जगह जगह काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।