केके पाठक,अतुल प्रसाद और आनंद किशोर की तिकड़ी : BIHAR में लागू हो रहा है EXAM का कैलेंडर,BPSC के बाद BSEB ने किया जारी,जानें शेड्यूल
PATNA:-बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था बदल रही है.इस व्यवस्था को बदलने में नीतीश-तेजस्वी की सरकार के आदेश पर केके पाठक,अतुल प्रसाद और आनंद किशोर की तिकड़ी काफी प्रयास में लगी हुई है. एक तरफ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) के के पाठक सरकारी स्कूल की व्यवस्था सुधारने में लगे हैं.स्कूल से अऩुपस्थित रहने वाले छात्रों को स्कूल पहुंचाया जा रहा है.काफी प्रयास के बाद भी जो छात्र अनुपस्थित रह रहे हैं.उनका नाम स्कूल से काटा जा रहा है.वहीं स्कूल से गायब रहने वाले या लापरवाही करने वाले शिक्षकों,प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.उनका वेतन रोका जा रहा है और निलंबित किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर बिहार में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा लेने वाले आयोग और संस्थान भी अपना शेडयूल ठीक कर रहे हैं.बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) इस मामले में बेहतर कार्य कर रही है.बीपीएससी ने हाल ही में रिकार्ड समय में शिक्षक भर्ती परीक्षा ली और 1.20 लाख अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया.67 और 68 वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर तेजी से काम हो रहा है.वहीं अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) ने भी साल भर का कैलेंडर जारी कर दिया है.इस कैलेंडर में इंटर और मैट्रिक के साथ ही एसटेट,डीएलएड समेत अन्य परीक्षायें हैं.
इस कैलेंडर को बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया है.इस कैलेंडर के अनुसार इंटरमीडिएट,मैट्रिक एवं अन्य परीक्षाओं की परीक्षा की तिथि के साथ ही रिजल्ट प्रकाशित करने की संभावित तिथि की भी जानकारी दी गयी है.इस कैलेंडर के अनुसार 2024 में 1 से 12 फरवरी तक इंटर की परीक्षा होगी.इंटर के ठीक बाद 15 से 23 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन होगा.वहीं इंटर की प्रयोगिक परीक्षा सैद्धान्तिक परीक्षा से पहले 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच आयोजित की जायेगी.वहीं मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 18 से 20 जनवरी के बीच होगा.
वहीं सरकार के निर्देश के बाद बीएसईबी ने साल में दो बार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(STET) का आयोजन साल में दो बार कराने का शेड्यूल जारी कर दिया है.पहली बार यह परीक्षा 1 मार्च से 20 मार्च के बीच निर्धारित किया गया है,जबकि दूसरी STET परीक्षा 10 सितंबर से 30 सितंबर के बीच संभावित है.एसटेट के साथ ही 2024 के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)परीक्षा,बिहार विशेष अध्यापक पात्रता परीक्षा(BSSTET),D.P.ED परीक्षा,डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा,डीएलएएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षायें,सिमुलतला आवासीय विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
इस कैलेंडर के अनुसार अगर 2024 में परीक्षायें आयोजित की जाती है तो निश्चित रूप से यहां का शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा क्योंकि अब तक बिहार में परीक्षायें और रिजल्ट में काफी विलंब होता रहा है जिसका खामियाजा आम परीक्षार्थियों को भगुतना पड़ता रहा है.अब उम्मीद है कि विश्वविद्यालय और माहविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कैलैंडर जारी कर उसे लागू कर दिया जाता है,तो बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था एक बार फिर से दूसरे राज्यों के लिए उदाहरण के रूप में पेश की जा सकती है.