BIG NEWS : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जया पर्दा 10 अगस्त को पहुंचेंगी जमशेदपुर, बिजनेस अवार्ड शो कार्यक्रम में होंगी शामिल
Edited By:
|
Updated :31 Jul, 2025, 05:54 PM(IST)
जमशेदपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री जया पर्दा 10 अगस्त 2025 को जमशेदपुर आयेंगी. यहां वे बिजनेस अवार्ड शो कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसको लेकर आयोजनकर्ता ने गुरुवार को टिकट का लॉन्चिंग किया.
झारखण्ड में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें बिहार, झारखण्ड, बंगाल एवं ओड़िशा से लोग कार्यक्रम में आएंगे. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री जया पर्दा,एबी वायरल यूट्यूबर,जूनियर मिथुन समेत कई मुख्य लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रोशन कुमार गुप्ता ने कहा कि बिष्टुपुर कुसुम कमानी आडोटेरियम नार्भेराम में 5 बजे से 10 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जया पर्दा,एबी वायरल यूट्यूबर,जूनियर मिथुन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--