मंत्री हरि सहनी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना : बोले-ये लोग जनता के बीच भ्रम फैलाते हैं, लेकिन इस बार जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी

Edited By:  |
mantri hari sahni ne tejaswi yadav per sadha nishana mantri hari sahni ne tejaswi yadav per sadha nishana

अररिया: बिहार केपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी गुरुवार को अररिया पहुंचे. अररिया में उन्होंने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता के बीच में आरक्षण और संविधान को लेकर भ्रम फैलाते रहते हैं . लेकिन अबकी बार के चुनाव में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी. मंत्री हरी सहनी ने कहा कि बिहार की जनता फिर से जंगल राज कभी भी वापस लाना नहीं चाहेगी और सूबे में फिर सेNDAकी सरकार बनेगी.

अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट-