JHARKHAND NEWS : झारखंड में आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर CEO के. रवि कुमार ने VC के जरिये की बैठक
रांची: राज्य में आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन और आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की.
बैठक के दौरान के. रवि कुमार ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के क्षेत्र में मतदाता पहचान पत्र में दिया गया पता सही ढंग से अंकित हो,इसके लिए मतदान केंद्र के मैप में सेक्शन बनाना अनिवार्य है. इससे मतदाताओं की पहचान और सूची निर्माण में अधिक सटीकता आएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केंद्र के विखंडन के समय यह विशेष ध्यान रखा जाए कि एक ही परिवार या एक ही टोले के मतदाताओं को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर न जाना पड़े,ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मतदान प्रक्रिया में अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके.
बैठक में के रवि कुमार ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिलों में पुनरीक्षण कार्य हेतु टीमों को सक्रिय करें और प्रगति की नियमित समीक्षा करें.
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता,अपर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी (रामगढ़) रविन्द्र कुमार उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--