Transfer-Posting : धनबाद में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
Edited By:
|
Updated :15 Sep, 2025, 02:41 PM(IST)
धनबाद : झारखंड के धनबाद में दुर्गा पूजा से ठीक पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल कर दिया गया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने एक ही आदेश में 155 एएसआई का तबादला किया है. अलग-अलग थानों, ओपी और पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस संबंध में पुलिस विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक कतरास थाना से भी आधा दर्जन से ज़्यादा एएसआई इधर से उधर कर दिए गए हैं.
इस ट्रांसफर लिस्ट ने पुलिस विभाग के भीतर खलबली मचा दी है. जानकारों का मानना है कि यह फैसला दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व से पहले कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग को तेज बनाने के लिएकियागयाहै.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--