DRI और RPF को मिली कामयाबी : PATLIPUTRA स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से ढाई करोड़ GOLD के साथ तीन बंग्लादेशी गिरफ्तार..

Edited By:  |
Reported By:
Three Bangladeshi arrested from Rajdhani Express with gold worth 2.5 crores Three Bangladeshi arrested from Rajdhani Express with gold worth 2.5 crores

Danapur:-DRI और RPF की संयुक्त कार्रवाई में ढाई करोड़ के सोना के साथ तीन बंग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.


संयुक्त टीम ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से करीब ढाई करोड़ की 4536.09 ग्राम सोने जैसी धातु बरामद की गई है.... ट्रेन से सोना ले जा रहे तीन बांग्लादेशी को भी गिरफ्तार किया गया है..


इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि डीआरआई कि टीम पाटलिपुत्र स्टेशन पहुँच कर आरपीएफ पोस्ट आकर उनके द्वारा सुचना दिया गया कि कोई सोना का तस्कर गाड़ी संख्या 12423 गुवाहाटी से सोना लेकर दिल्ली जा रहा है....


एक टीम गठित कर आरपीएफ एवं डीआरआई टीम के द्वारा पाटलिपुत्र स्टेशन गाड़ी संख्या 12423 के कोच संख्या B-11 बर्थ नं 12,15 एवं 16 से तीन व्यक्ति मुंशिपुर, कालमकंदा, बंगलादेश, मो. साहब अली, मो. अयूब अली व ढाका बांग्लादेश के मो. कमरूजामन बादल है... उन्होने बताया कि तीनों आरोपितो को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पाटलिपुत्र में लाया गया.... जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो एक के बैग से लगभग 1 किलो ग्राम सोना जैसी धातु मिला तथा एक पवार बैंक में रखा लगभग 800 ग्राम सोने का बिस्कुट मिला. कुल 1800 ग्राम का अनुमानित मूल्य 10,18,000 है.

वहीं डीआरआई पटना द्वारा बताया गया कि सभी बैग को डीआरआई कार्यालय में गहनता से चेक किया तो कुल 4536.09 ग्राम सोना मिला जिसका अनुमानित मूल्य 2,59,69,115 है.... पूछने पर तीनों आरोपितों ने बताया कि ये तीनो बंगलादेश से प्राइवेट गाड़ी से गुवाहाटी आये.... वहां से गाड़ी संख्या 12423 से दिल्ली जा रहे थे.... दिल्ली पहुँचने पर इन्हें कोई फोन करता और बैग लेकर जाता.... गिरफ्तार तीनों से पूछताछ की जा रही है....


Copy