जामताड़ा में पहली बार ब्लाइंड-फोल्ड रन फॉर विजन : मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में 251 महिलाओं की हुई जाँच, 10 का हुआ क्रायो उपचार
जामताड़ा : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारीने मंगलवार को जामताड़ा में'मेगा महिला स्वास्थ्य, दृष्टि सुरक्षा अभियान'और'रन फॉर विजन'समेत तीन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियानों का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन वूमेन डॉक्टर विंग (IMAझारखंड),जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
सुबह 7:30 बजे रन फॉर विज़न का आयोजन गाँधी मैदान,जामताड़ा में मेगा महिला स्वास्थ्य अभियान और दृष्टि सुरक्षा अभियान का आयोजन जे.बी.सी. 10+2 विद्यालय,जामताड़ा में किया गया . इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना,वृद्ध और बच्चों की दृष्टि सुरक्षा और लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करना था. इस अवसर पर सारठ के विधायक,उपायुक्त,उप-विकास आयुक्त,वन प्रमंडल पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,सिविल सर्जन,वूमेन डॉक्टर विंग (आईएमए झारखंड) की अध्यक्षा डॉ. भारती कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि वूमेन डॉक्टर विंग पिछले 12 वर्षों से झारखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य अभियान चला रही है. इसका उद्देश्य'पर्टिकुलरली वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप्स' (PVTG)और अन्य वंचित समुदायों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना है.
स्वास्थ्य शिविर: जे.बी.सी. 10+2 विद्यालय,जामताड़ा में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों महिलाओं,बच्चों और वृद्धों ने हिस्सा लिया.
शिविर में जननांग सूजन से पीड़ित महिलाओं का उपचार किया गया और आयरन,फोलिक एसिड तथा कैल्शियम की गोलियां मुफ्त वितरित की गईं.
विशेष जनजातीय समूह की स्क्रीनिंग: विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG)के लिए मलेरिया,तपेदिक और एनीमिया की जांच के लिए भी विशेष शिविर लगाए गए.
नेत्र रोग उपचार: शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए बच्चों और वयस्कों कोNABHसे मान्यता प्राप्त कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल,रांची में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी.
'रन फॉर विजन'का आयोजन: नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए'रन फॉर विजन'का भी सफल आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया,और इस पहल को लोगों से व्यापक समर्थन मिला.
इस अवसर पर,सिविल सर्जन,जामताड़ा ने बताया, "आज का यह शिविर ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है." इस कार्यक्रम में मरीजों के लिए मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध थी,जिससे उन्हें भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा.
स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने बताया कि मुझे यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि वूमेन डॉक्टर विंग (IMAझारखंड),जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से यह विशाल स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता अभियान संभव हो पाया है. यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम राज्य के हर नागरिक तक,विशेषकर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में रहने वाली हमारी बहनों और बच्चों तक,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के लिए कृतसंकल्प हैं.'मेगा महिला स्वास्थ्य अभियान'हमारी माताओं और बहनों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं,जैसे कि जननांग सूजन और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर केंद्रित है. यह समझना बहुत ज़रूरी है कि समय पर जाँच और इलाज से इन गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. मैं सभी महिलाओं से आग्रह करता हूँ कि वे इस शिविर का लाभ उठाएँ और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें. इसके साथ ही, 'दृष्टि सुरक्षा अभियान'और'रन फॉर विजन'का आयोजन भी एक सराहनीय कदम है. आँखों का स्वास्थ्य हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है. यह अभियान न केवल दृष्टि से जुड़ी समस्याओं का इलाज करेगा,बल्कि नेत्रदान के प्रति समाज में जागरूकता भी बढ़ाएगा. यह एक नेक कार्य है,जो किसी के जीवन में फिर से रोशनी ला सकता है. हमारी सरकार का उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं,बल्कि स्वस्थ झारखंड,समृद्ध झारखंड का निर्माण करना है. मैं डॉ. भारती कश्यप और उनकी पूरी टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूँ. उनका'झारखंड मॉडल'एक प्रेरणा है,जो दिखाता है कि अगर सरकार और समाज मिलकर काम करें,तो बड़े से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं.
वूमेन डॉक्टर विंग (IMAझारखंड) की अध्यक्ष,डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा से वंचित स्थानीय लोग,जिनमें दृष्टि खो रहे छोटे बच्चे भी शामिल हैं,हमारी प्राथमिकता हैं. हम उन तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं,क्योंकि वे हम तक नहीं पहुँच पाते. दृष्टि सुरक्षा अभियान के तहत अभी तक हम लोगों ने सरकारी स्कूलों में पढने वाले 20 लाख बच्चों की आँखों का जाँच किया है और जरुरत मंद बच्चों का इलाज एवं ऑपरेशन कर उन्हें वापस स्कूल भेजा है. कश्यप मेमोरियल आई बैंक झारखण्ड का सबसे ज्यादा नेत्र प्रत्यारोपण कने वाला आई बैंक है,जहाँ अभी तक 1020 नेत्र प्रत्यारोपण हो चुके हैं.
इस मेगा महिला स्वास्थ्य अभियान के तहत,हम जननांग सूजन से पीड़ित महिलाओं का इलाज करते हैं,क्योंकि यही स्थिति आगे चलकर सर्वाइकल कैंसर का रूप ले सकती है. हमारा लक्ष्य डिजिटल वीडियो कोल्पोस्कोप जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर ऑन-स्पॉट इलाज प्रदान करना है,ताकि महिलाएं सुरक्षित घर लौट सकें. झारखंड सरकार के साथ मिलकर 2021 में हमने झारखंड मॉडल बनाया था,जिसके तहत 5 लाख से अधिक महिलाओं की स्क्रीनिंग हो चुकी है जरूरत मंदों का दवा से यें क्रायो उपचार से इलाज किया है.
इसके अलावा,मोतियाबिंद,कॉर्निया की खराबी या रेटिना की समस्या से पीड़ित मरीजों की पहचान कर आयुष्मान योजना के तहत कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल,रांची में मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के साथ मिलकर झारखंड मॉडल के तहत अब तक 5 लाखों से अधिक महिलाओं की स्क्रीनिंग और उपचार किया जा चुका है.
उपायुक्त,जामताड़ा ने'रन फॉर विजन'की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "इस तरह के आयोजनों से नेत्रदान जैसे नेक कार्य का संदेश दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुँचता है और लोगों को प्रेरितकरताहै."
जामताड़ा से शशि जोशी की रिपोर्ट----