देवघर में एम्स का 6 ठा वार्षिकोत्सव : राज्यपाल संतोष गंगवार ने वार्षिकोत्सव समारोह में मेघावी छात्रों को दिया प्रशस्ति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai aims ka chatha warshikotsav deoghar mai aims ka chatha warshikotsav

देवघर : झारखंड का एकमात्र एम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. यहाँ धीरे धीरे वो सभी सुविधाएं मुहैया की जा रही है जिससे झारखंड और आसपास के राज्यों के मरीजों को लाभ मिल रहा है. आज देवघर एम्स अपना 6 ठा वार्षिकोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल के अलावा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे,एम्स अध्यक्ष एम वी पद्मा श्रीवास्तव,एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वार्षिकोत्सव समारोह में राज्यपाल ने मेघावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया. अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि झारखंड का यह एम्स आने वाले दिनों में वैसे मरीजों के लिए वरदान साबित होगा जिन्हें अपनी गंभीर बीमारी का इलाज करवाने के लिए दिल्ली या अन्य मेट्रो सिटी का रुख करना पड़ता है. झारखंड का एकमात्र एम्स में आने वाले दिनों से जब पूर्ण रूप से सभी विभाग संचालित होने लगेंगे तो न सिर्फ झारखंड के बल्कि इसके आसपास के राज्यों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

वहीं एम्स अध्यक्ष पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की देन यह एम्स आने वाले दिनों में बहुत आगे जाएगा और सबसे बढ़ियां होगा.

एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि सबको साथ लेकर इस संस्थान में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो रही है और आगे इससे भी बढ़िया अत्याधुनिक सुविधाओं से इलाज करने की कोशिश रहेगी. इस मौके पर एम्स के चिकित्सक,विद्यार्थी, कर्मी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.