एक किशोरी के साथ दरिंदगी : पहले मासूम को पिलाई नशीली पदार्थ, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर सभी युवक हुए फरार

Edited By:  |
The innocent girl was first drugged, then gang-raped, and the men fled, leaving her unconscious. The innocent girl was first drugged, then gang-raped, and the men fled, leaving her unconscious.

खगड़िया:- यह कहानी उस मासूम लड़की की है, जिसकाजीवन अचानक उजड़ गया जब दरिंदगी की सारी हदें पार हुई। बिहार के खगड़िया में एक किशोरी का जीवन उजड़ गया जब छह युवकों ने नशीला पेय पिलाकर गैंगरेप किया।


क्या है पूरा मामला

खगड़िया में आधा दर्जन नाबालिग लड़कों ने एक किशोर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। युवकों ने पहले मासूम को नशीली पेय पदार्थ पिलाया। फिर बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। लड़की जब बेहोश हो गई तो सभी युवक फरार हो गए। मासूम रातभर बांध पर बेहोशी की हालत में पड़ी रही। सुबह जब होश में आई तो किसी तरह अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। हालांकि परिजन के आवेदन पर परबत्ता थाना में आधा दर्जन युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।


लेकिन सभी आरोपी अभी फरार है।मामला परबत्ता थाना इलाके की है। पीड़िता के परिजन के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक पहचान का एक युवक रात में मासूम को घर से बुलाकर बाइक से गांव के बांध पर ले गया। फिर सभी6युवकों ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। इधर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि संलिप्त युवकों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।