सरकारी स्कूल में लापरवाही की हद पार : बच्चों को स्कूल में सोता हुआ छोड़ प्रधानाध्यापक स्कूल में ताला मार चल दिए घर


कटिहार-कटिहार में स्कूल के शिक्षक की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।मामला कटिहार नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया से जुड़ा हुआ है, जहां कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र गौरभ कुमार विद्यालय की छुट्टी होने की बाद क्लास रूम में ही नींद आने की वजह से बंद हो गया। शिक्षक विद्यालय की छुट्टी के बाद चले गये और छात्र क्लास रूम में सोया रह गया।
शाम होने के बाद जब लोगों ने बच्चे को खिड़की से बाहर निकलते देखा तो वहां पहुंचे और इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षको को दी लेकिन कोई भी कॉल नहीं उठाया,उसके बाद थक हार कर लोगों ने विद्यालय के गेटका ताला तोड़ा लेकिन क्लासरूम तक नहीं पहुंच पाए जिसके बाद बच्चे को खिड़की से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला।
दूसरे दिन हमारी टीम प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फेसिया पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। इस मौके पर मौजूद छात्र की मां ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों को जवाबदेही होती है की विद्यालय बंद करने से पहले सभी कक्षा में जाकर देखना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ,उसका पुत्र नींद में था और कक्षा में बंद हो गया जिसे लोगो की मदद से बाहर निकला गया। ऐसे शिक्षकों पर कारवाई होनी चाहिए।
वही प्रभारी प्रधानाध्यापक जमालुद्दीन ने कहा की वो दूसरे शिक्षक को प्रभार देकर बीएलओ के इंचार्ज में है वही चले गए थे,जब मामले में शिक्षिका से पूछा गया तो सभी अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।बहरहाल लोगों की मांग है कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कटिहारसेरितेश रंजनकी रिपोर्ट