दुल्हन का वादा किया दूल्हे ने पूरा : उफनती गंगा नदी और घूंघट ताने नाव पर सवार दुल्हन, बिहार में बाढ़ भी नहीं रोक पायी इस दूल्हे राजा की शादी

Edited By:  |
The bride rode on a boat with the rising river Ganga and veil taunting, even flood in Bihar could not stop the marriage of this groom Raja The bride rode on a boat with the rising river Ganga and veil taunting, even flood in Bihar could not stop the marriage of this groom Raja

भागलपुर-भागलपुर जिले के पीरपैंती में बाढ़ की पीड़ा झेल रहे पीड़ित युवक नाव पर सवार होकर एक बारात निकली. दुल्हन को नाव पर लेकर ही दूल्हे राजा अपने घर पहुंचेऔर रचाई शादी. बिहार में नदियां अभी उफनाई हुई है. भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर से एक बारात नाव के सहारे ही दूल्हे को लेकर लड़की वालों के यहां पहुंची. बारात कटिहार के कटाकोष गांव के रहने वाले रामचंद्र चौधरी के यहां नाव से गई. इस नाव पर करीब30से35लोग सवार थे.


भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर से एक बारात नाव के सहारे ही दूल्हे को लेकर लड़की वालों के यहां पहुंची. बारात कटिहार के कटाकोष गांव के रहने वाले रामचंद्र चौधरी के यहां नाव से गई. इस नाव पर करीब30से35लोग सवार थे.


दुल्हन कर रही थी इंतजार, नाव सेपहुंचा दूल्हा

खराब मौसम लगातार बारिश और बाढ़ के पानी के बीच नाव से जब बारात लड़की वालों के गांव पहुंची तो पूरे गांव में भी यह चर्चा का विषय बन गया. बिना ढोल नगाड़े और किसी चमक धमक के ही यह बरात सादगी के साथ दुल्हन के घर तक पहुंची. अगली सुबह दुल्हन को साथ लेकर बारात वापस घाट तक पहुंची और नाव से ही रवाना हुए. नाव पर ही विदाई के सामान भी लादे गए.और नाव पर ही विदाई रश्म पूरा किया गया.


क्या कहता हैं दूल्हा?

दूल्हा देवमुनि कुमार ने बताया कि इस शादी के माध्यम से हमने यह बताने का प्रयास किया की बाढ़ के बीच भी लोग शादी कर सकते हैं. परेशानियां तो हमेशा आते रहते है.पर अब एक सुकून भी है. वायरल होने की बात पर शरमाते हुए उन्होंने बताया कि हमने तो बस सादगी के साथ इस काम को किया अब लोग इसे पसंद कर रहे हैं तो बस इन सब चीजों से समाज में एक अच्छा संदेश जाना चाहिए.


भागलपुरसे डबलू कुमारकी रिपोर्ट